The deadly corona virus that started in China has now spread to 47 countries. There have been 82,294 infection cases due to this virus worldwide. At the same time, there have been 2,747 deaths in China so far. But on the other hand, its effect is now visible on the as well. Because, business activities have slowed due to the fear of spreading the virus. That is why there has been a huge decline in the global stock market, including India. In this decline, where the stock market of America has sunk 2 trillion dollars.
चीन से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब 47 देशों तक फैल चुका है. दुनिया भर में इस वायरस के कारण 82,294 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वही, चीन में अब तक 2,747 मौतें हो चुकी हैं. लेकिन दूसरी ओर इसका असर अब दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर भी दिखने लगा है. क्योंकि, वायरस फैलने के डर से बिजनेस गतिविधियां धीमी हो गई हैं. इसीलिए भारत समेत ग्लोबल शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. इस गिरावट में जहां अमेरिका के शेयर बाजार में 2 लाख करोड़ डॉलर डूब चुके हैं.
#Coronavirus #GlobalEconomy #CoronavirusImpact